प्रवेश को लेकर नियम कड़े कर दिए
अबु धाबी में प्रवेश को लेकर नियम कड़े कर दिए गए हैं। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है।
आगंतुकों का advanced EDE scanners की मदद से Covid-19 संक्रमण के लक्षण की जांच
ड्राइवर और आगंतुकों का advanced EDE scanners की मदद से Covid-19 संक्रमण के लक्षण की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर पुलिस को इस बाबत तैनात कर दिया गया है। मॉल और सरकारी संस्थान में जाने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति पूर्ण रूप से टीकाकृत है और फिलहाल ही किया गया पीसीआर टेस्ट नेगेटिव है।
बताते चलें कि इस जांच प्रक्रिया में मात्र 2 सेकेंड का ही समय लगता है जिसकी वजह से ट्रैफिक में भी कोई परेशानी नहीं होती है। किसी का पर्सनल डेटा भी नहीं लिया जाता है। साथ ही Al Hosn test और trace app का भी इस्तेमाल जल्द ही किया जाएगा।