सरकार के द्वारा चलाए जाते हैं ऐसे प्रोग्राम
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा कोई ऐसे प्रोग्राम चलाए जाते हैं जिनकी मदद से लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाता है। Environment Agency – Abu Dhabi (EAD) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अमीरात के wild habitats और natural reserves की सुरक्षा के लिए tree-tagging programme शुरू किया गया है।
बताते चलें कि इस प्रोग्राम में ghaf, samar, और sidr trees को शामिल किया गया है। अमीरात के अलग अलग इलाकों में इस प्रोग्राम के तहत tree-tagging activities को तय किया गया है।
शहरों में भी बढ़ाया जाएगा इस प्रोग्राम को
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्रोग्राम को Department of Municipalities and Transport (DMT) के द्वारा मैनेज किया जा रहा है और इसे city parks, urban areas और रोड के किनारे किनारे भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ agricultural zones और tourist sites के पेड़ों को भी शामिल किया जाएगा।