अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में हैं और संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर से भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है.
भारत के हवाई यातायात कंपनी एयर इंडिया की लो बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी से लखनऊ के लिए सेवाओं को शुरू कर दिया है और इसके लिए बुकिंग भी खोल दिया है.
अभी-अभी अधिकारीक ट्वीट के हवाले से कहा गया है कि अबू धाबी से लखनऊ की सेवाएं शुरू की गई हैं और इसके लिए 5, 12 और 19 अक्टूबर को फ्लाइट चलेगी.
#FlyWithIX : Abu Dhabi ➡️ Lucknow
— Air India Express (@FlyWithIX) September 25, 2020
Bookings Open!!!
On 5th,12th & 19th October
Bookings can be done by logging on to our website, contacting our call centre, visiting our city offices or through authorized travel agents.@IndembAbuDhabi pic.twitter.com/Qtn9VpskZC
अबू धाबी से आने वाले लोग बताए गए तिथि पर यात्रा करना चाहते हैं तो वह एयर इंडिया एक्सप्रेस के वेबसाइट या कॉल सेंटर या एयर इंडिया एक्सप्रेस के कार्यालय के संग किसी भी अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट ले सकते हैं.