काफी कम कीमत में मिल रहा है नया स्मार्टटीवी
Amazon पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर में ग्राहकों को काफी कम कीमत में नया स्मार्ट टीवी मिल रहा है। Acer 80 cm (32 इंच) उन्नत N सीरीज HD LED TV पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। इस स्मार्ट टीवी को 5 में से 3.8 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
क्या है इसकी खासियत?
इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो HD (1366 x 768) रिजॉल्यूशन और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल भी दिया गया है। 24 वॉट हाई फिडेलिटी स्पीकर भी दिया गया है। HD रेडी, VA और A+ पैनल डिस्पले भी दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल की व्यापक वारंटी भी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹14,999 है। इसपर 47% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹7,999 हो जाती है। इसे ₹388 की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।