कुवैत में भारतीय मंत्री ने की प्रवासियों से मुलाकात
Trichy MP Su Thirunavukarasar अभी फिलहाल ही कुवैत यात्रा पर गए थे। इस दौरान वहां रह रहे भारतीयों प्रवासियों से मुलाकात की। कुवैत में रहने वाले तमिल नाडू के लोगों ने उनसे उड़ानों की संख्या को लेकर शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन लोगों ने Trichy के लिए अतिरिक्त उड़ानों के संचालन की मांग की। उनका कहना था कि गानों की संख्या में कमी होने के कारण उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में अगर कुवैत से Trichy के लिए अतिरिक्त उड़ानों का संचालन शुरू होता है तो उन्हें काफी सहूलियत होगी।
कुवैत के लिए Trichy से अभी फिलहाल दो ही उड़ानों का संचालन होता है
अभी फिलहाल कुवैत के लिए Trichy से दो ही उड़ानों का संचालन होता है। वहीं Jazeera Airways और कुवैत एयरलाइन ने भी Trichy अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन की मांग की थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिल पाई है जिसके कारण अतिरिक्त उड़ानों को जोड़ा नहीं जा सका।