एक नजर पूरी खबर
- India in SaudiArabia ने ट्वीट कर दी सऊदी से भारत आने वाली उड़ान की जानकारी
- दो दिन की उड़ानों को लेकर साझा की जानकारी
- वंदे भारत के पांचवे फेज के तहत होगी भारतीयों की वापसी
वंदे भारत मिशन के तहत खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में India in SaudiArabia ने ट्वीट कर सऊदी से केरल आने वाली फ्लाइट की डिटेल साझा की है।
Additional flights to Kerala from Saudi Arabia in Phase 5 of #vandebharatmission pic.twitter.com/YTcA061rJd
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) August 20, 2020
बता दें इसमें 27 अगस्त और 29 अगस्त की फ्लाइट की डिटेल साझा की गई है। इस ट्वीट के मुताबिक इन 2 दिनों में इंडिगो एयरलाइन की दो फ्लाइट है सऊदी से केरल के लिए प्रस्थान करेंगी।
पेट के मुताबिक पहली फ्लाइट 27 अगस्त 2020 को दमन से Trivandrum के लिए प्रस्थान करेगी जबकि दूसरी फ्लाइट 28 अगस्त 2020 को दमन से Tozhikode के लिए प्रस्थान करेगी।