लोगों ने जीता करोड़ों का ईनाम
संयुक्त अरब अमीरात में लोगों ने करोड़ों जीत लिया है। Adnoc के प्रमोशन के दौरान लोगों को कई तरह के ईनाम जीतने का मौका मिला है। इस बात की जानकारी मिली है कि ईनाम के तौर पर Dh50,000 cash prize और एक साल के लिए फ्री फ्यूल का रिवार्ड जीत लिया है। सोमवार, 4 सितंबर को कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि विजेताओं को चुन लिया गया है।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए विजेताओं की घोषणा कर दी है।
इन लोगों ने जीत लिया ईनाम
बताते चलें कि Haris Koombayil ने Dh50,000 कर कैश प्राइज जीत लिया है। Mustafa Mohd ने एक साल फ्री फ्यूल का रिवार्ड जीत लिया है। Saeed Alrais ने 5 million rewards points जीत लिया है।
कैसे ले सकते हैं भाग?
अगर आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपके पास UAE phone number, Emirates ID होना चाहिए और आपकी Adnoc Rewards member भी होना जरूरी है। किसी भी सर्विस स्टेशन या Adnoc distribution app के जरिए साइन अप कर सकते हैं। पार्टिसिपेट करने के लिए Emirates ID या the Rewards membership QR code दिखाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।