एक नजर पूरी खबर 

  • कोरोनाकाल में सफल रही सऊदी में हज यात्रा
  • हज के बाद अब उमरा की इजाजत भी दे सकता है सऊदी अरब
  • कोरोना के चलते लागू हो सकते है कई कड़े नियम

Coronavirus Threat In Saudi Arab Suspends Umrah - कोरोना ...

सऊदी अरब कोरोना महामारी के बीच हुए हज के बाद अब उमरा की इजाजत भी दे सकता है। हज मामलों के डॉ हुसैन अल-शरीफ, हज मंत्रालय और उमराह के अंडरसेक्ट्री ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय COVID​​-19 महामारी के दौरान इस साल के हज यात्रा के आयोजन की स्वास्थ्य प्रक्रियाओं और लॉजिस्टिक्स से सीखे गए सबक को संकलित करेगा और सऊदी के ओकाज़ अखबार के अनुसार, “अगले साल उमरा की तैयारी शुरू करें”।

फरवरी के अंत से ही सऊदी अरब ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत मक्का में उमरा करने या मदीना में पैगंबर की मस्जिद का दौरा करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए प्रवेश को निलंबित किया हुआ है।

उमरा: मुंबई के मुस्‍ल‍िम नाराज, सऊदी ...

गौरतलब है कि 4 मार्च को, किंगडम ने उसके नागरिकों और निवासियों के लिए भी उमराह को निलंबित कर दिया। उमरा मक्का की तीर्थयात्रा है। हज के विपरीत, यह अनिवार्य नहीं है। उमरा को कुछ घंटों के भीतर पूरा किया जा सकता है, और साल भर किया जा सकता है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment