हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी
हवाई सफर की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। AirAsia India की तरफ से Start of Summer sale के तहत यात्रियों को कम कीमत में हवाई सफर का मौका दे रहा है। जान लें कि हवाई सफर की कीमत ट्रेन से भी कम होगी, इसकी शुरुवाती कीमत एयरलाइन ने 1,400 रुपये रखा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब तक है ऑफर और कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
अगर आप यात्रा का विचार कर रहे हैं तो जल्द ही टिकट की बुकिंग कर लेनी चाहिए क्योंकि यह ऑफर 24 फरवरी तक ही वैध है। आप टिकट की बुकिंग AirAsia India की वेबसाइट airasia.co.in, AirAsia India iOS और एंड्रॉयड मोबाइल एप्स पर कर सकते हैं।
आप इन टिकट पर 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन की तरफ से यात्रियों के लिए इस तरह के लोकलुभावन ऑफर दिए जाते रहते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।