संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन Air Arabia ने नए स्थान के लिए Flight संचालन की घोषणा की है। इस बात की जानकारी दी गई है कि शारजाह और रूस के Sochi के लिए जल्द ही विमानों के संचालन की घोषणा की गई है।
कब से शुरू किया जायेगा फ्लाईट संचालन?
बताते चलें कि Sharjah International Airport और Sochi International Airport के बीच नॉन स्टॉप विमानों का संचालन 27 जून 2025 से की जायेगा। बताया गया है कि यात्रियों के लिए प्रति सप्ताह तीन विमान की सेवा प्रदान की जाएगी। दोनों देशों के बीच नॉन स्टॉप विमान की सेवा प्रदान की जाएगी जिससे यात्रियों को आवागमन के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Sochi रूस का 6th शहर होगा इसके लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत की जा रही है इससे पहले Moscow, Kazan, Samara, Ufa, और Yekaterin burg के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों को भी सभी यातायात नियमों का पालन करना होगा।