अरब और भारत से बीच शुरू की जाएगी नई उड़ानें
भारत के शहरों के लिए अरबी एयरलाइन ने डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है। Air Arabia Abu Dhabi ने भारतीय शहर कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के संचालन की व्यवस्था की है। नई उड़ानें Abu Dhabi International Airport और Kolkata Airport के बीच सप्ताह में तीन बार चलाई जाएंगी।
बताते चलें कि यात्रियों को यह जान लेना चाहिए कि विमान सोमवार, बुधवार और शनिवार यानी कि तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा। नई उड़ानें 15 मार्च से शुरू की जाएगी।
क्या होगी टाईम टेबल
कहा गया है कि Airbus A320 अबू धाबी से 2.25pm में प्रस्थान करेगी और 8.20pm में कोलकाता पहुंचेगी। फिर फ्लाइट कोलकाता से 9:05pm में प्रस्थान करेगी और 1.05am में अबू धाबी पहुंच जाएगी।
उड़ानों की टिकट की बुकिंग के लिए Air Arabia की आधिकारिक वेबसाइट, कॉल सेंटर या ट्रैवल एजेंसी की मदद ली जा सकती है। यहां से आप अबू धाबी और कोलकाता के बीच आवागमन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।