Air Arabia के द्वारा नए स्थान के लिए डायरेक्ट विमान की संचालन की घोषणा की गई है जिससे यात्रियों में खुशी की लहर है। विमान का डायरेक्ट संचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों के लिए काफी आसानी होगी और उन्हें आवागमन में होने वाली परेशानियों का सामना काम करना पड़ेगा।
Moscow के लिए शुरू की जाएगी डायरेक्ट Flight की सेवा
एयर अरेबिया के द्वारा Ras Al Khaimah International Airport और Moscow Domodedovo International Airport के बीच डायरेक्ट विमानों की सेवा दी जाएगी। इस नए रूट पर यात्रियों को सप्ताह में तीन बार फ्लाइट की सेवा दी जाएगी।
विमानों के संचालन के शुभारंभ के लिए एक सेरेमनी भी रखी गई। इस मौके पर Air Arabia और Ras Al Khaimah International Airport के अधिकारी मौजूद थे। इसकी मदद से यात्रियों को बेहतर और सुलभ सुविधा प्रदान की जा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और डिमांड के कारण यह फैसला अहम है।