Air India ने यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चेन्नई से जम्मू और कश्मीर के लिए विमानों के संचालन की घोषणा की है। यात्री अब सिंगल टिकट पर ही चेन्नई से डायरेक्ट जम्मू और कश्मीर जा सकेंगे। पहले यात्रियों को आगमन में होने वाली परेशानी को अब कम किया जा सकेगा।

क्या होगी Flight की टाईमिंग?
फ्लाइट की टाइमिंग की बात करें तो Air India flight चेन्नई से 6.00 am में प्रस्थान करेगी और दिल्ली 8.50 am में पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से विमान 10.30 am में प्रस्थान करेगी और जम्मू 12.05 pm में पहुंच जाएगी
इसके अलावा रिटर्न फ्लाइट की बात करें तो Air India Express flight जम्मू से 3.45 pm, में प्रस्थान करेगी और Delhi में 5.15 pm में पहुंचेगी। दिल्ली से Air India flight 8.00 pm में चलेगी और Chennai में 10.50 pm में पहुंचेगी।
चेन्नई से श्रीनगर की फ्लाइट टाइमिंग की बात करें तो चेन्नई से विमान 6.00 am में प्रस्थान करेगी और दिल्ली 8.50 am में पहुंचेगी। वहीं Air India flight दिल्ली से 10.15 am, में प्रस्थान करेगी और Srinagar 11.50 am में पहुंचेगी। रिटर्निंग फ्लाईट की बात करें तो श्रीनगर से विमान 1.45 pm में प्रस्थान करेगी और दिल्ली 3.35 pm में पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से विमान 5.25 pm में प्रस्थान करेगी और चेन्नई 8.20 pm में पहुंचेगी।




