रिपब्लिक डे टिकट सेल ऑफर में पाएं कम कीमत में फ्लाइट टिकट
अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले यह खबर जरूर जान लेना चाहिए। Air India और स्पाइसजेट की तरफ से रिपब्लिक डे टिकट सेल ऑफर के तहत कई तरह का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इन डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर कम कीमत में हवाई सफर का लाभ उठा सकते हैं।
दोनों एयरलाइन घरेलू उड़ानों पर जबरदस्त छूट के साथ हाजिर
बताते चलें कि दोनों एयरलाइन घरेलू उड़ानों पर जबरदस्त छूट के साथ हाजिर हैं। यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं स्पाइसजेट की वेबसाइट spicejet.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। Air India केवल 1705 रुपये की शुरुआती कीमत और स्पाइसजेट 1126 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट बुकिंग की सुविधा का लाभ दे रहे हैं।
29 जनवरी, 2023 तक टिकट की बुकिंग की सुविधा
ध्यान रहे कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्द ही बुकिंग करना अनिवार्य है। इच्छुक यात्री 29 जनवरी, 2023 तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इन टिकट पर 30 सितंबर 2023 तक यात्रा किया जा सकता है।
Celebrate the spirit of Republic Day with SpiceJet's 26 January Sale! Enjoy up to 26% off on domestic flights with airfares starting at ₹1126. Plus, get an exclusive 26% discount on convenience fees and select add-ons.
(1/2) pic.twitter.com/Ox9PR7I89t
— SpiceJet (@flyspicejet) January 24, 2023