विमान में हुई देरी और फिर कर दिया गया रद्द
विमान में तकनीकी खराबी के कारण आई परेशानी से यात्रियों को पहले तो देरी का सामना करना पड़ा और फिर बाद में विमान के कैंसिल होने की खबर से यात्रियों का गुस्सा फुट गया। दरअसल, Air India की फ्लाइट Chicago से Delhi आने वाली थी लेकिन कई घंटों तक विमान में देरी हुई फिर विमान को रद्द कर दिया गया।
एयरलाइन की तरफ से नहीं की गई थी कोई व्यवस्था
दरअसल, विमान Chicago O’hare International Airport से मंगलवार 1:30 pm में प्रस्थान करने वाली थी और 15 मार्च 2:20 pm में दिल्ली पहुंचने वाली थी। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को रद्द करना पड़ा। इस बीच यात्रियों का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़े क्योंकि एयर लाइन की तरफ से किस तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी।
यात्रियों का आरोप है कि अपने देरी के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई और बुधवार सुबह तक दूसरे विमान की व्यवस्था नहीं की गई थी। यात्रियों ने अभी बताया कि उनके लिए होटल की व्यवस्था की गई लेकिन काफी देर हो चुकी थी। लंबे समय तक यात्रियों को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी जा रही थी। Air India के प्रवक्ता ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है।