आवागमन की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Air India Express के द्वारा Hindon Airport से करीब पांच बड़े शहरों के लिए विमान की संचालन की घोषणा करती गई है। इन शहरों के बीच यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
किन शहरों के लिए शुरू किया जायेगा संचालन?
विमानों का संचालन 5 मुख्य शहरों Bengaluru, Chennai, Goa, Jammu, और Kolkata के लिए किया जाएगा। Hindon Airport से इन शहरों के लिए 40 weekly flights की सेवा दी जाएगी। Rammohan Naidu, Union Minister for Civil Aviation के द्वारा इस फ्लाइट सेवा का उद्घाटन किया गया।
Indira Gandhi International Airport (DEL) और Hindon Airport (HDO) से फ्लाइट का संचालन शुरू करने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली एयरलाइन बन जाएगी जो एनसीआर के दो एयरपोर्ट से संचालन की सेवा प्रदान करेगी। इसकी मदद से इन शहरों के बीच आवागमन में होने वाली तकलीफ को कम किया जा सकेगा।