Air India Express flight ने कुवैत से चेन्नई आने वाली यात्रियों का सामान कुवैत में ही छोड़ दिया जिसके बाद यात्रियों को इसकी जानकारी दी गई और वह नाराज हुए। जाहिर सी बात है अगर किसी व्यक्ति का सामान छोड़ दिया जाएगा बिना उससे पूछे तो उसे गुस्सा आएगा। दरअसल यह घटना सोमवार की है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कुवैत से चेन्नई सोमवार को करीब 6.30am में लैंड की थी। इस फ्लाइट में करीब 176 यात्री सवार थे जब उन्होंने फ्लाइट से उतरकर अराइवल टर्मिनल के पास अपना check-in luggage लेने के लिए पहुंचे तो conveyor belt पर उन्हें अपना लगेज दिखा ही नहीं।
इसके बाद जब इस संबंध में एयरलाइन स्टाफ से बात की गई तो पता चला कि उनका सामान कुवैत में ही छोड़ दिया गया है। इसके बाद यात्री नाराज हो गए और लड़ाई होने लगी। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों का सामान बुधवार और गुरुवार को चेन्नई वापस पहुंचा जाएगा और यात्रियों के घर तक पहुंचा दिया जाएगा। कहा गया है कि payload restrictions के कारण उनका सामान नहीं लाया जा सका है।