एक नजर पूरी खबर
- दुबई से केरल आया एयर इंडिया प्लेन हुआ क्रेैश
- विदेश मंत्रालय जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- इन नबंरों पर अभी फोन कर ले सकते हैं मदद
केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे में दो पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। ऐसे में सरकार के लगातार लोगों की मदद के लिए तैयारियों में जुटी है। वहीं इस मामले पर कऊ हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कोझिकोड में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही बताया कि ये हेल्पलाइन नंबर हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
ये नंबर हैं- 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, Fax: +91 11 23018158
दुबई : हेल्पलाइन नंबर जारी किए
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
नंबर हैं- 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 GulfHindi.com