एक नजर पूरी खबर 

  • केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान क्रैश
  • पायलेट और को-पायलेट समेत 19 लोगों की मौत
  • लंबे इंतजार के बाद भी नहीं कर सके घर वापसी

Captain D V Sathe who operated the ill fated AI Express was an ...

केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे में दो पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस विमान के करीबन 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।

Air India Express pilot Deepak Sathe and co-pilot dead after plane ...

लंबे इंतजार के बाद भी नहीं कर सके घर वापसी

इस विमान के पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे और कैप्टन अखिलेश कुमार थे। कैप्टन साठे बेहद ही अनुभवी पायलट थे और वे वायु सेना अकादमी द्वारा स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किए गए थे।  कोरोना वायरस की वजह से वे भी दुबई में फंस गए थे और  लंबे समय के बाद अपने वतन लौटने को लेकर वह बहुत खुश थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि मौत उनका इंतजार कर रही है।

Kerala plane crash: Sword of Honour recipient Captain DV Sathe was ...

बता दे कैप्टन दीपक वसंत साठे एयर फोर्स के टेस्ट पायलट रह चुके थे। एयर फोर्स के टेस्ट पायलट बहुत सारे एयरक्राफ्ट पर टेस्ट करते हैं। पायलट ने अपनी जान गंवाते हुए  अधिकांश यात्रियों की जान बचा ली।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.