ट्विटर के माध्यम से यूएई ट्रैवल नियमों की जानकारी दी है
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यूएई ट्रैवल नियमों की जानकारी दी है। यात्रा के लिए नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। यह रिपोर्ट अधिकारिक लैब से अनुमोदित होना जरूरी है जिसपर QR code भी होना चाहिए।
रैपिड पीसीआर टेस्ट प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर का होना जरूरी है
वहीं रैपिड पीसीआर टेस्ट प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर का होना जरूरी है। सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा। ट्रैकिंग बैंड पहनना होगा। जरूरत के मुताबिक अगर quarantine होना हो तो 10 दिन के लिए quarantine होना होगा। प्रवेश के बाद, चौथे और आठवें दिन पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1438803367476690948?s=19