विमान में यात्री को आया हार्ट अटैक
एयर इंडिया फ्लाइट एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था। यह घटना 26 मई की है जब विमान टोक्यो से नई दिल्ली आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 57 वर्षीय व्यक्ति को बीच सफर में हार्ट अटैक आया था। लेकिन राहत की बात यह रही कि उसी फ्लाइट में चंडीगढ़ के Dr Deepak Puri भी सवार थे जिन्होंने पीड़ित की जान बचा ली।
बताते चलें कि जल्द ही कार्डियोलॉजिस्ट ने विमान को नजदीकी कोलकाता के एयरपोर्ट पर लैंडिंग की सलाह दी। विमान को डायरेक्ट डाइवर्ट कर एयरपोर्ट पर उतारा गया। पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Medical team और क्रू मेंबर्स ने की मदद
Medical team और क्रू मेंबर्स ने करीब 5 घंटे स्थिति को संभाले रखा और इस बात की जांच करते रहे कि पेशेंट ठीक है। भारतीय मीडिया को दिए गए बयान में डॉक्टर ने बताया है कि मरीज अभी फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ है। पीड़ित का ब्रेन और किडनी अच्छी तरह काम कर रहे हैं।
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
पहले भी बीच हवा में सफर के दौरान यात्रियों के तबियत खराब होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।