Air India flight को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर
दुबई से दिल्ली जा रही Air India flight को वापस दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी लेकिन फिर वह वापस Dubai International Airport (DXB) पर ही लौट गई। यह घटना मंगलवार की है जब तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई थी।
बताते चलें कि प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI930 दुबई से दिल्ली जा रही थी लेकिन टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान में तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद तुरंत विमान को वापस मोड़ दिया गया।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वापस मोड़ दिया गया विमान को
अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को वापस दुबई की तरफ मोड़ दिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया। उन्हें होटल एकोमोडेशन प्रदान किया गया। इसके अलावा घने कोहरे के कारण भी कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं और यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।