एयर इंडिया फ्लाइट की मंगलवार को Russia में इमरजेंसी लैंडिंग
San Francisco जा रही Air India flight को Russia में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में जांच चल रही है। US Department of State के Principal Deputy प्रवक्ता Vedant Patel ने इस बात की जानकारी दी है कि डिपार्टमेंट को पता है कि US-bound flight ने मंगलवार को Russia में इमरजेंसी लैंडिंग।
दिल्ली से San Francisco जा रही थी विमान
बताते चलें कि Flight AI173 दिल्ली से San Francisco जा रही थी। लेकिन फ्लाईट को Russia के Magadan में डाइवर्ट करना पड़ा है। शाम 6 जून को एयरलाइन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इंजन में खराबी होने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
इस बात की भी जानकारी दी गई है जी किसी यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। लैंडिंग के बाद 216 यात्री सहित 16 क्रू मेंबर्स की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।
यात्रियों को हो रही है परेशानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों का कहना है कि जिस जगह पर उन्हें ठहराया गया है वहां पर उचित व्यवस्था ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा यह भी शिकायत है कि वहां का खाना काफी अलग है। एक रूम में करीब 20 लोगों को रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने बताया है कि सारी परेशानियों के बावजूद है उनकी मुश्किलों का हल करने की कोशिश की जा रही है और उनका ख्याल रखने की भी कोशिश हो रही है। ऐसा कहा गया है कि Air India दूसरा विमान भेजेगा।