इन दिनों लगातार एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में केरल के कोझिकोड से कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस को IX-375 को बुधवार को वापस लौटना पड़ा।
बोइंग विमान IX-375 बुधवार की सुबह दोहा के लिए रवाना हुआ था लेकिन उड़ान भरने के दो घंटे के बाद ही तकनीकी खराबी की वजह से विमान को वापस कोझिकोड इंटरनेशनल एयरुपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। बीच हवा में ही तकनीकी समस्या की जानकारी हो गई थी जिसके बाद विमान को वापस लौटाया गया।
केबिन की AC में आ गई थी खराबी
पायलट और क्रेबिन क्रू मेंबर सहित 188 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार की सुबह 9:17 बजे कोझिकोड से कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हुई थी। लेकिन 11:12 बजे फ्लाइट फिर से वापस कोझिकोड एयरपोर्ट पर आ गई। इसको लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान के केबिन AC में समस्या आ गई थी, जिसकी वजह से उसे वापस लाया गया, यह कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों और केबिन क्रू के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया और समस्या को ठीक किया गया।
इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, “हमारी एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद कोझिकोड लौट आई। हमने प्राथमिकता के आधार पर यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की। देरी के दौरान सभी मेहमानों को जलपान उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद उड़ान दोहा के लिए रवाना हो गई।”




