एयर इंडिया ने पायलट को किया सस्पेंड
Air India ने हाल ही में एक पायलट को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के आरोपी पायलट ने विमान के संचालन के समय शराब पी रखी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पिछले सप्ताह भारत में लैंड करने वाली Phuket-Delhi flight में हुई थी। बताया गया कि जब पायलट का breath analyser (BA) test किया गया तब वह पॉजिटिव पाया गया था।
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी को Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के द्वारा जारी नियमों का पालन जरूरी है। यात्रियों के साथ कभी भी इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब के नशे में विमान का संचालन कानूनन अपराध है। इसी कारण पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है।
सुरक्षा के लिए breath analyser tests में पास करना है जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि पायलट और केबिन क्रू का breath analyser tests पास करना जरूरी होता है। वर्ष 2022 में pre-flight breath analyser tests में पास न होने के कारण 9 पायलट और 32 केबिन क्रू को सस्पेंड किया गया है।