एक खबर पूरी नजर
- विद्श से वापसी करने वालों को एयर इंडिया का संदेश
- टिकट बुकिंग के दौरान साइन पर शो हो रहा ‘SOLD OUT’
- ये है टिकट बुकिंग में आ रही परेशानी का समाधान
खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई लोग लगातार टिकट बुकिंग की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल रही। वहीं दूसरी ओर बार-बार टिकट बुकिंग के दौरान सीट फुल होने का भी सदेंश आ रहा है। ऐसे में लोग लगातार एयर इंडिया से परेशानी का हल पूछ रहे हैं।
वहीं लोगों की इस परेशानी का हल साझा करते हुए एयर इंडिया ने ट्वीट जारी कर समाधान बताया है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा की यह साइड में आ रहे Error के चलते हो रहा है, जिसका समाधान टीम तलाश रही है।
#FlyAI : We understand that while making booking for flights under #VBM Phase 5, the flight availablity sometimes shows ‘SOLD OUT’.
The system is dynamic & this issue, at times is due to technical challenges on account of very high number of hits. (1/2)— Air India (@airindia) July 29, 2020
एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा है कि #FlyAI हम समझते हैं कि #VBM चरण 5 के तहत उड़ानों के लिए बुकिंग करते समय, उड़ान लाभ कभी-कभी ’SOLD OUT’ दिखाता है। यह साइड में आ रहे Error की परेशानी के चलते हो रहा है, लेकिन आप इसके लिए कुछ देर रूककर दुबारा कोशिश कपर सकते है। आपकी समस्या खुद ठीक हो जायेगी।
GulfHindi.com