ग्राहकों के लिए सेल की घोषणा की गई
Air India ने ग्राहकों के लिए सेल की घोषणा की है। कहा गया है कि एयर इंडिया ने 17 अगस्त को 96-hour sale की घोषणा की है। इस सेल में घरेलू समेत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आकर्षक कीमतों पर टिकट की सुविधा दी जायेगी।
घरेलू उड़ानों के लिए इकोनॉमी क्लास की वन वे टिकट ₹1,470 से शुरुआत हो रहा है। वहीं बिजनेस की शुरुवात ₹10,130 से हो रही है। चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट कम कीमत पर उपलब्ध रहेंगे।
कब से शुरू हो रहा है सेल?
यह सेल आज से शुरू हो रहा है और August 20, 2023 को 23:59 बजे समाप्त हो जायेगा। अगर आप सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट या पंजीकृत ट्रैवल एजेंट की मदद से बुकिंग कर सकते हैं।
बताते चलें कि यात्री इन टिकट पर September 1 से लेकर October 31, 2023 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आनंद उठा सकते हैं।अगर आप फिलहाल देश विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। तुरंत डिसीजन फाइनल करके टिकट बुक करें।