प्रदान की जायेंगी नई सेवाएं
सऊदी में तीर्थ यात्रियों के लिए नई सेवाएं प्रदान की जायेंगी। Saudi Minister of Transport and Logistics Eng. Saleh Al-Jasser के द्वारा इस बात के जानकारी दी गई है कि जल्द ही हज तीर्थ यात्री फ्लाईंग टैक्सी और ड्रोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एक तरह का नवीनतम ट्रांसपोर्ट सेवा है जिसका लाभ तीर्थ यात्रियों को भी दिया जाएगा।
आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के अलग अलग स्पेशलिस्ट कंपनियों के द्वारा इस फील्ड में बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
भारत से तीर्थ यात्रियों का पहल जत्था पहुंच चुका है मादीना
इस बात की जानकारी दी गई कि गुरुवार को भारतीय तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था Madinah के Prince Muhammad bin Abdulaziz International Airport पर पहुंचा है। सऊदी में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं। इनकी मदद के लिए 27,000 buses और 7,700 aircraft भी उपलब्ध कराया गया है। हज के लिए तीर्थ यात्रियों के पास हज परमिट जरूर होना चाहिए।