Muscat और Bahrain की उड़ानों के लिए एक ऑफर निकाला गया
संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन Wizz Air Abu Dhabi ने Muscat और Bahrain की उड़ानों के लिए एक ऑफर निकाला है। इस ऑफर के लिए सीट लिमिटेड हैं जिसके तहत मात्र Dh29 में ही उड़ानों के बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। Muscat और Bahrain दोनों के लिए मंगलवार, गुरुवार और रविवार सप्ताह में तीन बार उड़ानों की सुविधा उपलब्ध है।
ऑफर है सीमित
बताते चलें कि यह ऑफर केवल 5,000 सीट के लिए ही रखा गया है और पहले आओ पहले पाओ की नीति पर आधारित है। तो अगर आप Muscat और Bahrain जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है।