करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
Air Vistara flight को इमरजेंसी लैंडिंग का सामना करना पड़ा है। Delhi से Bhubaneswar जाने वाली Air Vistara flight UK 781 को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सोमवार को Directorate General of Civil Aviation ने कहा कि Delhi से Bhubaneswar जाने वाली फ्लाइट में hydraulic फेल होने के कारण यात्रियों की जान संकट में फंस गई।
सभी यात्रियों को Delhi में सुरक्षित उतार लिया गया
बताते चलें कि इस घटना के बावजूद सभी यात्रियों को Delhi में सुरक्षित उतार लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। Air Vistara flight UK 781 में हाइड्रोलिक फेल्योर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। DGCA ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल ही 3 जनवरी को Indira Gandhi International Airport पर थाईलैंड के Phuket में जा रही IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई है। इस तरह की घटनाओं से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।