केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हाद;;’सा हो गया. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादl;सा हो गया. यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 191 यात्री सवार थे. इस विमान हा;.’दसे में पायलट सहित 8 लोगों की मौ’;त की पुष्टि हुई है.

हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घट”ना’स्थल पर मौजूद हैं.

 

जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.

 

 

लेंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस विमान में 191 लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार विमान में कई यात्री घायल हुए। यह भी खबर आ रही है कि विमान के एक पायलट की मृत्यु हो गई

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.