केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हाद;;’सा हो गया. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादl;सा हो गया. यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 191 यात्री सवार थे. इस विमान हा;.’दसे में पायलट सहित 8 लोगों की मौ’;त की पुष्टि हुई है.
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घट”ना’स्थल पर मौजूद हैं.
Kerala: An Air India Express plane skidded during landing at Karipur Airport, Kozhikode. More details awaited. pic.twitter.com/TxrQEzxPDV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.
Just in: #AirIndia Express aircraft from Dubai to Calicut with 191 passengers crashes after overshooting the runway and going into the valley. Fire tenders and ambulances rushed to the spot.
— The Hindu (@the_hindu) August 7, 2020
– @jagritichandra reports
Courtsey- Airport source pic.twitter.com/8vx3WYIsmd
लेंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस विमान में 191 लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार विमान में कई यात्री घायल हुए। यह भी खबर आ रही है कि विमान के एक पायलट की मृत्यु हो गई