यात्रियों के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया
अभी फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात में भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है। बदलाव के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को Air India Express ने घोषणा की थी कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर primary (first name) और secondary name (surname) होने ही चाहिए।
यात्री हुए परेशान
रिपोर्ट के मुताबिक कई भारतीय यात्री को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया क्योंकि उनके पासपोर्ट पर केवल फर्स्ट नेम ही था। कई लोगों ने बताया कि उनके परिजन इस नियम की वजह से इधर-उधर अटक गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें पहले ही देनी चाहिए और हमें समय भी देना चाहिए ताकि चीजों को सही किया जा सके।
अभी रुककर करें visa का आवेदन
Deira Travels के प्रवक्ता Fardan Haneef ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एयरलाइन की तरफ से ऐसे नोटिस मिल रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि उन यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाए जिनके नाम में surname नहीं है। Visa के आवेदन भी पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा दूतावास से इस संबंध में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इस बाबत अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है।