यात्रियों की एयरपोर्ट पर कड़ाई से की जाती है चेकिंग
एयरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ाई से चेकिंग की जाती है। यह हर तरीके से जरूरी भी है ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। लेकिन कभी कभी ऐसे भी नियम आते हैं जो अजीब होते हैं। साउथ कोरिया की एक एयरलाइन कुछ ऐसा ही नियम निकाला है जो अजीबोगरीब है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले यात्रियों को खुद का वजन करना होगा।
इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस नियम का यात्रियों के बॉडी शेमिंग से कोई भी संबंध नहीं है।
इन एयरपोर्ट पर यात्रियों को मानना होगा यह नियम
इस बात की जानकारी दी गई थी यह प्रोग्राम Gimpo International Airport पर 28 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक इस नियम का पालन किया जायेगा। वहीं Incheon International Airport पर 8 से 19 सितंबर तक इस नियम का पालन किया जायेगा।
अपनी मर्जी से चुन सकते हैं भाग लेना
हालांकि यात्री इसमें अपनी मर्जी से चुन सकते हैं कि इस नियम का पालन करना है या नहीं। यानी कि यात्रियों के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं है। डाटा को Ministry of Land, Infrastructure and Transport को सौंप दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल सर्वे में होगा।