Airport पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। Sardar Vallabhbhai Patel International (SVPI) Airport पर भी इसी तरह की सुविधाएं शुरू की गई हैं जिसकी मदद से यात्रियों के समय को बचाया जा सकेगा और स्मार्ट तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
शनिवार को SVPI Airport पर लॉन्च किया Digi Yatra facility
दरअसल शनिवार को SVPI Airport पर Digi Yatra facility को लॉन्च किया गया है। पहले यह सुविधा टर्मिनल वन पर दी जा रही थी जिसका विस्तार करके अब यह सुविधा टर्मिनल 2 पर भी लॉन्च किया गया है। दरअसल Digi Yatra एक mobile app-based service है जिसमे यात्रियों को facial recognition technology (FRT) के जरिए एंट्री कराई जाती है।
यह सुविधा सभी डोमेस्टिक यात्रियों के लिए शुरू की गई है। कहा गया है कि सबसे पहले यह सेवा एक गेट के लिए शुरू किया गया था जो कि बाकी गेट के लिए भी विस्तारित किया जाएगा। यात्रियों को Digi Yatra system में पंजीकरण करना होगा। ऑनलाईन पोर्टल या Digi Yatra app डाउनलोड कर पंजीकरण कर सकते हैं।