इन एयरपोर्ट पर शुरू हुआ नया एंट्री सिस्टम
भारत में 1 December 2022 यानी कि आज से कई एयरपोर्ट पर paperless entry की शुरुवात कर दिया है। अब इन एयरपोर्ट पर “Digi Yatra” नामक facial recognition software का इस्तेमाल किया जाएगा। अब यात्रियों को “Digi Yatra” के आधार पर ही एयरपोर्ट पर प्रवेश की अनुमति मिल जायेगी। इसके लिए ID card और boarding pass ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
मंत्री Jyotiraditya Scindia ने किया लॉन्च
बताते चलें कि यह सुविधा Facial Recognition Technology (FRT) पर लागू है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उनकी प्रवेश प्रक्रिया आसान हो। Civil aviation minister Jyotiraditya Scindia ने दिल्ली में Digi Yatra को लॉन्च किया है। पहले चरण में इसे केवल सात एयरपोर्ट पर ही शुरू किया जाएगा।
आज Digi Yatra को केवल Delhi, Bengaluru, और Varanasi में लॉन्च किया गया है। साथ ही Hyderabad, Kolkata, Pune, और Vijayawada में मार्च 2023 में लॉन्च किया जायेगा। अभी फिलहाल यह केवल घरेलू फ्लाइट यात्रियों के लिए ही लॉन्च किया गया है।
कैसे काम करता है यह Facial Recognition Technology (FRT)?
अगर पैसेंजर Aadhar based verification के लिए चुनाव करता है तो उनकी आइडेंटिटी ऑनलाइन वेरिफाई किया जायेगा। सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद यात्री का facial biometric, Digi Yatra ID profile में स्टोर हो जायेगा। अगर यात्री दूसरे आईडी कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उसका वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद पंजीकरण पूरा हो जाएगा।