जुर्माने से बचने के लिए लगाया यह उपाय
फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होता है। इन्हीं में से एक है लगेज को लेकर नियम। यानी कि यात्रियों को एक निश्चित अमाउंट में सामान लेकर यात्रा की अनुमति होती है। अगर किसी यात्री का सामान लिमिट से अधिक वजन का पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है।
इसी जमाने से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो टीनएजर्स में ऐसा कारनामा किया जिसे लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया। लगेज का अधिक वजन होने के कारण उन्हें जुर्माना नहीं चुकाना पड़े इसके लिए उन्होंने 6.5 के वजन का कपड़ा पहन लिया फिर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
20 मार्च की है घटना
The Mirror के मुताबिक यह घटना 20 मार्च की है। Adriana Ocampo और Emily Altamura जब अपने ट्रिप से वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर पहुंची तब उन्हें अच्छी तरह पता था कि उनके बैग का वजन लिमिट से अधिक है।
जुर्माने से बचने के लिए उन्होंने जितना हो सके उतना कपड़ा पहनने का फैसला किया। Ocampo ने बताया कि बहुत सारे कपड़े पहनने के बाद वह काफी फनी दिखने लगे और आसपास के लोग उन्हें देखकर हंसने लगे। हालांकि इस मामले में उनकी तरकीब काम नहीं आई और एयर लाइन में उन पर जुर्माना लगाया।