Airtel recharge news. भारत में दूरसंचार कंपनियां अपने नेटवर्क विस्तार को तेजी से कर रही हैं और इसी क्रम में भारतीय प्रमुख शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत की जा चुकी है जिसमें एयरटेल और जिओ ने बखूबी प्रतिस्पर्धा दिखाएं. लेकिन अब एयरटेल ने अपने न्यूनतम रिचार्ज को डेढ़ गुना से ज्यादा महंगा कर दिया है जिसका असर आम जनता की जेब पर सीधा शुरू हो गया है.
क्या था एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज.
मोबाइल डाटा और कॉलिंग का कम प्रयोग करने वाले लोगों के लिए एयरटेल ने महज ₹99 का न्यूनतम रिचार्ज रखा था. इसके तहत कंपनी 200 एमबी इंटरनेट और 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग शुल्क लेती थी. इस मोबाइल रिचार्ज पैक में 28 दिनों की वैधता आती थी.
यह मोबाइल रिचार्ज उन लोगों के लिए काफी अहम था जो मोबाइल नंबर केवल चालू रखना चाहते थे और डाटा और कॉलिंग इत्यादि का प्रयोग ना के बराबर करते थे. अब अगर आप एक से ज्यादा सिम रखते हैं तो वैसी स्थिति में एयरटेल का नया सिम रख पाना महंगा साबित होगा.
क्या है नया न्यूनतम रिचार्ज.
एयरटेल के द्वारा 57% न्यूनतम रिचार्ज को महंगा करने के बाद से अब कम से कम एयरटेल में ₹155 का रिचार्ज आपको 28 दिन के बाद आता के लिए करना होगा. ₹155 से कम में कोई रिचार्ज आपको 28 दिन की वैधता नहीं दे पाएंगे.
भारती एयरटेल ने कर्नाटक आंध्र प्रदेश बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किल में इस नए कीमत को लागू कर दिया है. इसको लागू करने के पीछे का वजह भी 5G मोबाइल सेवाओं को लॉन्च करना बताया जा रहा है.
Airtel का min. Recharge हुआ डेढ़ गुना
एयरटेल ने न्यूनतम रिचार्ज 57% बढ़ाया नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के आठ सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का न्यूनतम मासिक रिचार्ज 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. कंपनी ने 99 रुपये के अपने न्यूनतम रिचार्ज को अब बंद कर दिया है। इसमें 200 एमबी इंटरनेट और कॉल के लिए शुल्क 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था.