अब अधिक नेट का इस्तेमाल करते हैं तो घबराएं नहीं
Mobile Recharge Plan : भारत में लोग महंगे होते रिचार्ज कोलेकर पीड़ित हैं। वहीं कंपनियां भी अपना दाम बढ़ाती ही रहती हैं जिस कारण उपभोककर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बीच एयरटेल ने एक नया डाटा वाउचर पेश किया है। इस डाटा वाउचर की कीमत 65 रुपए है और कंपनी का मानना है कि इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
ग्राहकों को 65 रुपए का डाटा दिया जाता है
Airtel voucher plan : बताते चलें कि इस प्लान की मदद से ग्राहकों को 65 रुपए का डाटा दिया जाएगा। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं या जॉब में जिनके अधिक डाटा का खपत होता है। इसमें 4GB डाटा दिय जाएगा। अच्छी बात यह है कि इसकी वैधता केवल 1 दिन नहीं होती है बल्कि जितने दिन आपके मौजूदा प्लान की वैधता होगी उतनी ही दिन इस डाटा वाउचर प्लान की भी वैधता होगी।
यह होगी वैधता
यह वाकई में उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें एक्स्ट्रा डाटा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा बार-बार डाटा वाउचर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। बस इस प्लान से एक बार रिचार्ज करना होगा और मौजूदा प्लान की वैधता अनुसार इसकी भी वैधता होगी।