इतिहास में पहली बार भारतीय नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात से बिना पासपोर्ट के भी वापस भारत जाने का मौका मिलने जा रहा है और इसकी घोषणा खुद भारतीय दूतावास ने किया है.
घोषणा में कहा गया है कि जिन लोगों के पासपोर्ट नहीं है और जिनके संयुक्त अरब अमीरात के वीजा भी एक्सपायर हो चुके हैं उन लोगों को सलाह दिया जाता है कि वह तुरंत आपातकालीन यात्रा सर्टिफिकेट काउंसलेट जनरल आफ इंडिया दुबई से आ कर प्राप्त करें.
UAE visa amnesty: Stranded Indians without passports can avail free emergency travel certificate@cgidubai #Covid19 https://t.co/VP6NmC7wu2
— Khaleej Times (@khaleejtimes) August 27, 2020
काउंसलेट जनरल आफ इंडिया अमन ने सदस्यों और मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा की पहली बार भारतीय मिशन एक ऐसा कार्यक्रम लेकर आ रहा है जिसके जरिए एक बार प्रयोग में लाने हेतु इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसके जरिए जिनके पास वैध पासपोर्ट नहीं है वह भी वापस भारत जा सकेंगे.
दूतावास के द्वारा प्रेस मीडिया को जानकारी देने के द्वारा कहा गया कि जो लोग भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं पासपोर्ट साइज फोटो और अपने पासपोर्ट की कोई भी या उसका फोटो या पासपोर्ट नंबर लेकर किसी भी नजदीकी BLS Cetre जाकर संपर्क करें.
हालांकि इसके लिए एक स्पेशल एजुकेशन की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना पासपोर्ट का व्यक्ति भी भारतीय नागरिक ही है. इस पूरे कार्यक्रम के पीछे यह मंसूबा है कि संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा तय किए गए डेडलाइन 17 अक्टूबर से पहले सारे फंसे हुए और कानूनी रूप से अवैध भारतीय नागरिकों को वापस देश बुलाया जा सके.
आईडी के तौर पर व्यक्ति अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड या अन्य भारतीय आईडेंटिटी कार्ड प्रस्तुत कर सकता है.GulfHindi.com