300 कैदियों को दी गई माफी
Ajman में 300 से अधिक कैदियों को रूलर के द्वारा माफी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 314 कैदियों को माफी दी गई है। रमाजन के मौके पर यह लोग अपने परिजनों के साथ रह सकेंगे। अपने परिजनों के साथ वह त्योहार मना सकेंगे।
बताया गया है कि अजमान रूलर और Supreme Council Member, Sheikh Humaid bin Rashid Al Nuaimi ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की गई है कि 314 prisoners को रिहा कर दिया गया है।
अपने परिजनों के साथ मना पाएंगे रमजान
Sheikh Humaid ने कहा है कि इस फैसले के बाद कैदी अपने परिवार के साथ रमजान मना पाएंगे। उनके परिजन भी इससे खुश हो जायेंगे। अजमान पुलिस के कमांडर इन चीफ Maj-Gen Sheikh Sultan bin Abdullah Al Nuaimi ने इस बात की जानकारी दी गई है कि कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हर साल अमीरातों के रूलर के द्वारा कैदियों को रिहा किया जाता है, उनकी सजा माफ कर दी जाती है और उनके जुर्माने का भुगतान कर दिया जाता है। माफी के बाद वह अपने परिवार के साथ रमजान और फिर उसके बाद ईद का त्योहार मना पाते हैं।