लाखों की संख्या में खाड़ी देश जाते हैं कामगार
भारत से लाखों की संख्या में काम करने के लिए कामगार खाड़ी देश जाते हैं। उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो एयरलाइन के द्वारा इस बात का ख्याल रखा जाता है और इसी के लिए नई विमानों के सेवा की घोषणा भी की जाती है। Akasa Air की तरफ से खाड़ी देशों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Akasa Air को The Indian civil aviation के अधिकारियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन की अनुमति मिल गई है।
Saudi Arabia, Kuwait, और Qatar में विमान के संचालन की मिली अनुमति
इस बात की जानकारी दी गई है कि Akasa Air को Saudi Arabia, Kuwait, और Qatar में विमान के संचालन की अनुमति मिल गई है। इससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि एयरलाइन को बाकी स्थानों पर भी संचालन की अनुमति मिल जाएगी और बिजनेस में विस्तार होगा।