महाकुंभ के दौरान यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखने के लिए एयरलाइन के द्वारा कोशिश की जा रही है। स्पाइसजेट और इंडिगो के द्वारा विमान की सेवाएं शुरू की गई है और इसके बाद अब Akasa Airlines के द्वारा भी अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच फ्लाइट सर्विसेज शुरू करने की घोषणा की गई है।
28 जनवरी से शुरू की जाएंगी सेवाएं
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली से होकर Ahmedabad-Prayagraj flights का संचालन 28 जनवरी से किया जाएगा। चुनिंदा दिनों में दो शहरों के बीच फ्लाइट सेवा दी जाएगी। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार Ahmedabad से विमान 10:50 AM में प्रस्थान करेगा और प्रयागराज में 12:30 PM में पहुंचेगी। यात्रियों को रिटर्निंग फ्लाईट 1:10 PM में मिलेगी और अहमदाबाद 3:00 PM में पहुंचाएगी।
यात्रियों के लिए विमानों का संचालन 28, 29 जनवरी को किया जाएगा। वहीं फरवरी में 11, 12, 25 और 26 तारीख को विमानों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा जो फ्लाइट डेली चलेगी वो अहमदाबाद से 5:40 AM में प्रस्थान करेगी और प्रयागराज 12:15 PM में पहुंचेगी।