अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में अवैध तरीके से काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। General Directorate of Passports (Jawazat) के द्वारा उन कंपनियों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है जो अवैध काम करने वाले प्रवासियों को हायर कर लेती हैं। अधिकारियों के द्वारा साफ़-साफ़ या चेतावनी दी गई है कि किसी भी कीमत पर अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों को हायर नहीं करना है।
कंपनियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि residency, work, और border security नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों को हायर नहीं करना है।
लगाया जाएगा भारी जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी की गई कि अगर कोई कंपनी अवैध तरीके से काम करने वाली प्रवासियों को हायर करती है तो उसे सजा भुगतनी होगी। कंपनी पर किसी भी व्यक्ति को हायर करने पर 5 साल तक का बैन लगाया जा सकता है।
इसके अलावा 100,000 riyals का जुर्माना लगाया जा सकता है। आरोपी को जेल भी हो सकती है या प्रवासी होने पर देश निकाला भी मिल सकता है।