फिलहाल अबू धाबी में चार टोल गेट्स है
अबू धाबी में The Darb Toll system 2 जनवरी 2021 से लागू होने वाला है। अभी फिलहाल अबू धाबी में चार टोल गेट्स है। वह हैं Al Maqtaa Bridge, Musaffah Bridge, Sheikh Zayed Bridge and Sheikh Khalifa Bin Zayed Bridge पर।
शुक्रवार और किसी भी पब्लिक हॉलिडे के दिन टॉल नहीं काटा जाएगा
बताते चलें कि अगर कोई वाहन शनिवार से गुरुवार
सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे और शाम 5:00 से 7:00 के बीच गुजरता है तो Dh4 कटोल काटा जाएगा। वहीं शुक्रवार और किसी भी पब्लिक हॉलिडे के दिन टॉल नहीं काटा जाएगा। आपको अपनी वाहन पर किसी भी तरह के स्टीकर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है टॉल सिस्टम खुद-ब-खुद वाहन की नंबर प्लेट को डिटेक्ट कर लेगा।
कॉल भरने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
1: darb.itc.gov.ae पर जाएं या mobile app from iOS App Store, Google Play or Huawei App Gallery अपने फोन में डाउनलोड करें।
2: अकाउंट क्रिएट करने के लिए individual पर क्लिक करें।
3: अपना ईमेल आईडी डालें, उसी ईमेल आईडी पर आएगा ओटीपी।
4: फिर वह Emirate choose करें, जहां से आप का वाहन रजिस्टर्ड है।
5: ट्रैफिक कोड डालें।
6: अपने रजिस्टर फोन नंबर डालें, उसी फोन नंबर पर आएगा ओटीपी।
7: Registration पूरा करने के लिए पासवर्ड डालें।
8: रजिस्टर पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें। वाहन registration fee Dh100 होगा।
और अगर आपने पहले ही रजिस्टर कर लिया है तो आप अपने Emirates ID or traffic code से लॉगिन कर सकते हैं। वैलिड email id डालने के बाद आपको मिलेगा एक ओटीपी, जिसे सबमिट कर दें। फिर आपकी रजिस्टर फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप सबमिट कर दो। फिर आप password डालकर सबमिट पर क्लिक करें।