सभी public bus drivers को कोरोना वायरस वैक्सीन लगा
Abu Dhabi के Integrated Transport Centre ने बताया कि वह अपने सभी public bus drivers को कोरोना वायरस वैक्सीन लगा चुका है।
मंत्रालय ने बताया कि Covid-19 safety campaign के तहत सभी public bus drivers और 80 फीसदी से भी ज्यादा taxi drivers को कोरोना वायरस वैक्सीन दिया जा चुका है।
लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है
अधिकारियों का मानना है कि इस ग्रुप में आने वाले लोगों को वैक्सीन जरूर लेना चाहिए क्योंकि यह हर रोज ना जाने कितने ही लोगों की कांटेक्ट में आते हैं।
कहा गया है कि अब तक 14.7 million doses लोगों को दिए जा चुके हैं। लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।