अमेजॉन पर अभी फिलहाल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद स्मार्ट टीवी की कीमत काफी कम हो गई है। अगर आपने स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं। VW 140 cm (55 inches) Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
क्या है VW 140 cm Smart TV की खासियत?
इस स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो इसमें 4K Ultra HD (3840×2160) रेजोल्यूशन, 60 Hz रिफ्रेश रेट और ALLM VRR दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI ports दिया गया है। Full Array Local Dimming, QLED with 10 bit Panel, Bezel-less Design, ALLM, HDR10 , 1 Billion Colours और MEMC से डिस्प्ले दिया गया है। इसपर 18 Months warranty भी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹59,999 दी गई है। लेकिन इसपर 53% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹27,990 हो जाती है। ₹1,357 की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं।