रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा Amrit Bharat Station Scheme (ABSS) लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से स्टेशन पर यात्रियों को उत्कृष्ट संसाधन प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। इस प्रोजेक्ट को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था और इस के तहत रेलवे मंत्रालय के द्वारा 1,275 railway stations को अपग्रेड करने की कोशिश की जा रही है।
इस प्रोजेक्ट के ज़रिए रेलवे को बेहतर बनाया जा रहा है
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्रोजेक्ट के ज़रिए रेलवे स्टेशन पर नए टर्मिनल, multi-level parking, और skywalks का निर्माण किया जाएगा। Madurai Junction के Deputy Chief Engineer, Gnanasekar के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस पहल के जरिए रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जायेंगी।
इसके अलावा इसमें air-conditioned waiting halls, restaurants, retail outlets सहित कमर्शियल के लिए पर्याप्त स्थान का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां पर दो और चार चक्का वाहनों के लिए multi-level parking की भी व्यवस्था की जाएगी।