पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे जनता पर एक बार फिर से आज सुबह सुबह झटका मिला है। त्योहार के समय उन्हें एक बुरी खबर का भी सामना करना पड़ा है। आज सुबह दूध के दाम में बढ़ोतरी से लोग हक्का बक्का रह गए।
फिर से बढ़े दूध के दाम
अमूल दूध की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। आज सुबह जब दिल्ली की जनता दूध लेने के लिए दुकान पर पहुंची तो उन्हें 63 रुपए में एक लीटर मिला जो कि पहले 61 रुपए में मिला करता था। लोग यह कीमत देखकर चौक गए हैं। दूध के पैकेट पर 61 की जगह 63 रुपए लिखा हुआ था।
अभी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है
बताते चलें इस बाबत अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर अमूल ने दाम बढ़ाया है तो बाकी कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। मदर डेयरी ने भी अगस्त में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
दूध, दही, छाछ इत्यादि के कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने के कारण यह फैसला लेना पड़ा है।