Apple AI Startup: एप्पल के प्रोडक्ट काफी प्रीमियम होते हैं और उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है। इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के मामले में भी कंपनी सबसे रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपना विजन प्रो हेडसेट लॉन्च किया है।
Apple AI Startup: टोटल 30 AI स्टार्टअप को खरीदा
कंपनी AI के मामले में पीछे नहीं है। 2023 के अंदर कंपनी ने टोटल 32 AI स्टार्टअप को खरीदा है। इससे यह रणनीति जाहिर होती है, कि इस AI रेस को भी कंपनी जीतना चाहती है और दूसरे प्लेयर को पीछे छोड़ना चाहती है।
गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट एक्विजिशन
Statista की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में टोटल 32 AI स्टार्टअप को एप्पल ने खरीदा। अगर इसे गूगल, मेटा के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट से कंपेयर करें, तो गूगल ने टोटल 21, मेटा ने 18 और माइक्रोसॉफ्ट ने 17 AI स्टार्टअप को खरीदा।
अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स पर फोकस
जितने भी टेक जॉइंट है, वह अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन एप्पल हमेशा अलग करने के लिए जानी जाती है। वह ऐसे होनहार AI स्टार्टअप फाउंडर को एक्वायर करते हैं, जो फ्यूचर में कंपनी के लिए फायदेमंद हो।