आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं आईफोन
अगर आप iPhone लेने का विचार कर रहे हैं लेकिन कीमतों को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कई तरह के ऑफर के तहत बहुत ही कम कीमत में आईफोन दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर लेटेस्ट iPhone SE मॉडल छाए हुए हैं। इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, 12MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फीज के लिए 7MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनपर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर अप्लाई करने के बाद इनकी कीमत आधी से भी कम हो जाती है।
बैंक ऑफर्स के कारण भी कम हुई कीमतें
बताते चलें कि बैंक आईफोन की खरीद पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। जैसे कि कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतशत तक की छूट मिल जायेगी। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। 5000 रुपये से ऊपर के ऑर्डर्स पर 750 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है।
इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है जिसका पूरा लाभ उठाने के बाद आईफोन की कीमत 19900 रुपये रह जाएगी। हालांकि, इस डिस्काउंट का लाभ उठाना आपके पुराने फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है। तो अगर आप इस ऑफर का लाभ उठा लेते हैं तो आईफोन पर किसी तरह का खास ऑफर ना होते हुए भी आपको यह आईफोन आधे से कम कीमत में मिल जायेगा जबकि iPhone SE 2020 का 64GB वैरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 39900 रुपये है।